पौड़ी गढ़वाल: कर्मचारियों ने की पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग
उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में कर्मचारी द्वारा पुरानी पेंशन योजना बहाली की मांग की है। जिसके लिए कर्मचारियों ने अपने स्वजनों के साथ एक दिन का उपवास रखा।
कर्मचारियों ने मांग के साथ साथ प्रशासन को चेतावनी भी दी है। कर्मचारियों का कहना है कि यदि जल्द ही पुरानी पेंशन योजना बहाल नहीं की गई तो सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन किया जाएगा।
आपको बता दें, साल 2005 के बाद विभिन्न सरकारी विभागों में नियुक्ति पाने वाले कर्मचारी लंबे समय से पुरानी पेंशन योजना बहाली की मांग कर रहे हैं। इसके लिए कर्मचारियों ने राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा का गठन भी किया है। सभी कर्मचारी इसी संगठन के बैनर तले पेंशन बहाली के लिए आंदोलित हैं।
एक दिवसीय उपवास में जिला मंत्री माधव नौटियाल, बसुदेव रावत, राजेश भट्ट, बृजेश्वर नौटियाल, निर्मल नौटियाल, गोपाल राणा, धर्मेंद्र जगूड़ी, दिनेश बर्तवाल, दिनेश रावत, सुरेंद्र राणा आदि मौजूद थे।