रुद्रप्रयाग: मुआवजा देने की मांग पर अड़े ग्रामीण, दी ये चेतावनी
रुद्रप्रयाग के यकोटी-तिलवाड़ा मोटरमार्ग निर्माण के 2 साल बाद भी मुआवजा न मिलने से ग्रामीणों में गुस्सा है।
ग्रामीणों ने पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता से मुलाकात कर मुआवजा देने की मांग की है। आपको बता दें, ग्रामीणों ने रोष व्यक्त करते हुए मुआवजा न मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
ग्राम प्रधान अमित प्रदाली के नेतृत्व में ग्रामीणों ने अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई से मुलाकात की। इस मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत मयकोटी-तिलवाड़ा 15 मोटरमार्ग का निर्माण किया गया।
उन्होंने बताया कि मोटरमार्ग निर्माण से ग्रामीणों के सिंचित व असिंचित खेतों को तबाह किया गया और दो वर्ष गुजर जाने के बाद भी ग्रामीणों को मुआवजा नहीं दिया गया।