उत्तराखंड : डीएम ईवा श्रीवास्तव ने चंबा टनल और ऑलवेदर सड़क निर्माण कार्यों का लिया जायजा
टिहरी की डीएम ईवा श्रीवास्तव ने जब से पदभार संभाल है जब से एक्शन में नजर आई हैं।
हालही में डीएम ने ऑल वेदर परियोजना के तहत निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग-94 का चंबा से कमांद तक निरीक्षण किया। इस दौरान चम्बा में निर्माणाधीन 440 मीटर लंबी सुरंग का मौका मुआयना भी किया। इसके अलावा धारकोट में भूमि के धंसाव से संबंधित प्रकरणों को लेकर एसडीएम एफआर चौहान को गांव में बैठक कर प्राथमिकता के आधार पर मामलों के निस्तारण के निर्देश दिये।
वहीं, तानगला में मग डंपिंग जोन के निरीक्षण के दौरान लेबर की सुरक्षा, स्वास्थ्य और उनके छोटे बच्चों के टीकाकरण इत्यादि को लेकर एसडीएम व संबंधित निर्माणदायी एजेंसी को आवश्यक निर्देश दिये। इसके अलावा उन्होंने चंबा से कमांद तक गांवों व घरों के पहुंच मार्गों, पेयजल लाइनों, सुरक्षा दीवारों को प्राथमिक के आधार बनाने को कहा।