डोबरा-चांठी पुल! PWD के लिए ‘सिर दर्द’ बने शरारती तत्व, करोड़ों के लाइटिंग सिस्टम को तोड़ डाला
दुनिया का सबसे लंबा पुल उत्तराखंड में बनकर तैयार है। बस कुछ ही समय बाद इसका उद्घाटन भी हो जाएगा।
लेकिन उद्घाटन से पहले ही इस पुलिस में शरारती तत्वों ने आतंक मचाया हुआ है। खबर है कि झील के ऊपर तैयार हो रहे करीब तीन अरब की लागत के डोबरा-चांठी पुल पर पांच करोड़ का जो लाइटिंग सिस्टम लगाया गया है उसकी तार किसी ने तोड़ दी है।
इन दिनों लोक निर्माण विभाग के लिए यही मुसीबत बन गया है। शरारती तत्वों की इस हरकत के बाद से लोनिवि की लाइट टेस्टिंग कुछ दिन से बंद पड़ी है। लाइट को रिपेयरिंग के लिए दिल्ली भेजा गया है।