बागेश्वर: नशे में धुत शराबियों ने काटा बवाल, दो गुटों में जमकर चले लाठी-डंडे, दो घायल
बागेश्वर के श्रीनौला में शराबियों का आतंक देखने को मिला है। मंगलवार दोपहर को किसी बात को लेकर शराबियों के दो गुट भिड़ गए। फिर जमकर तांडव मचाया।
बताया जा रहा है कि कहासुनी के बाद दो गुटों में बात बढ़ी। इस दौरान दोनों गुट भिड़ गए। इसके बाद बात मारपीट तक पहुंच गई। शराबियों में जमकर लाठी-डंचे चले। मारपीट में दो शराबी घायल हो गए। मारपीट देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों गुटों को अलग करने की कोशिश की। इस दौरान ये शराबी लोगों से बदतमीजी करने लगे।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इन शराबियों का रोज का ये मामला हो गया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, सुबह होते ही ये शराब पीनी शुरू कर देते हैं। शाम तक इसी तरह पीते रहते हैं और आपस में उलझते रहते हैं। इनके रोज-रोज के हंगामे से स्थानीय लोग तंग आ गए हैं। लोगों का कहना है कि इलाके में अवैध शराब की बिक्री होती है। आरोप है कि पुलिस जानकारी होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं करती।