Pauri Garhwalउत्तराखंड

अलर्ट: उत्तराखंड के इस जिले में हाथियों का आतंक! गजराज की दस्तक से खौफजदा लोग

कोटद्वार में राष्ट्रीय राजमार्ग-534 पर पांचवीं मील के पास हाथियों का आतंक जारी है।

हाल में एक हाथी एंबुलेंस और दर्जनों वाहनों के पीछे भागते दिखाई दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

आपको बता दें कि, राष्ट्रीय राजमार्ग-534 कोटद्वार दुगड्डा के बीच का एरिया लैंसडाउन वन प्रभाग में पड़ता है। वर्तमान में लैंसडाउन वन प्रभाग में हाथियों की संख्या काफी अधिक है।

लैंसडाउन वन प्रभाग की दुगड्डा रेंज के जंगल से अकसर हाथी राष्ट्रीय राजमार्ग को पार कर खोह नदी में पानी की तलाश में निकलते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *