Udham Singh Nagarउत्तराखंड

उत्तराखंड: कृषि बिल का अनोखा विरोध, कांग्रेस के पूर्व विधायक ने भीख मांगकर किया प्रदर्शन

उत्तराखंड में अभी भी मोदी सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों का खुलकर विरोध हो रहा है।

उधम सिंह नगर में पूर्व विधायक नारायण पाल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ शहर के मुख्य चौराहे पर एकत्रित्र हुए। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा पारित किसान बिल के खिलाफ भीख मांगकर प्रदर्शन किया।

इस दौरान प्रदर्शकारियों ने केंद्र की बीजेपी सरकार को किसान विरोधी करार देते हुए काले झडों के साथ नारेबाजी की।
पूर्व विधायक नारायण पाल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ भीख मांगकर किसान बिल का विरोध किया।

बता दें कि केंद्र सरकार के कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण) विधेयक 2020, कृषक (सशक्तिकरण और संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक 2020 और आवश्यक वस्तु (संशोधन) अध्यादेश 2020 पारित हुआ। जिसके बाद प्रदेश में लगातार कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *