उत्तराखंड में भी दिखा किसान आंदोलन का असर, रुद्रपुर टोल प्लाजा पर किसानों ने किया प्रदर्शन
देश की राजधानी में हो रहे किसानों के प्रदर्शन का असर उधम सिंह नगर में भी दिखा।
जहां किसानों ने एनएच 74 पर बने टोल प्लाजा लालपुर में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों ने टोल प्लाजा के सभी गेटों को निशुल्क खुलवाया। प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कहा कि जब तक सरकार काले कृषि कानून को वापस नहीं लेगी, तब तक हमारा प्रदर्शन चलता रहेगा।
इस दौरान मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात रही। प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा बनाये गए नए कृषि कानून को लेकर किसान पिछले कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार के कानों पर जू तक नही रेंग रही है।