Uttarkashiउत्तराखंड

उत्तरकाशी के जंगलों में आग का तांडव जारी, अब तक कई हेक्टेयर वन संपदा जलकर राख

उत्तरकाशी के टौंस वन प्रभाग के जंगलों में आग का तांडव जारी है। ये इलाका करीब 4 किलोमीटर के रेंज में सुग रहा है।

चारों ओर धुआं-धुआं नजर आ रहा है। वन कर्मी आग बुझाने में जुटे हुए हैं। परेशनी की बात ये है कि जब तक वन कर्मी एक जगह की आग बुझा रहे हैं, दूसरी जगह आग सुलगती चली जा रही है। टौंस वन प्रभाग के जंगल करीब 1 महीने से आग की चपेट में हैं। अब तक कई हेक्टेयर वन सम्पदा जलकर राख हो गई है। मोरी ब्लाक में तो आग ने विकराल रूप ले लिया था। आग की लपटें खेत खलिहानों तक पहुंच गई थी। जिन पर वनकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया, लेकिन तहसील मुख्यालय पुरोला के आसपास के जंगल गत दो दिनों से धू-धू कर जल रहे हैं।

सबसे ज्यादा नुकसान किसानों और पशु पालकों को हुआ है। जिन्हें ठंड के सीजन में पशुओं के लिए चारा पत्ती की समस्या जूझना पड़ेगा। डीएफओ सुबोध काला कहा कि वन कर्मी आग बुझाने में जुटे हुए हैं। उन्होंने बताया कि अब तक वन प्रभाग के 13 हेक्टेयर वन क्षेत्र में 21 आगजनी की घटनाएं हो चुकी है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की कमी की वजह से आग पर समय पर काबू पाने में परेशनी होती है। विभाग में स्टाफ की कमी है। कुल 148 पदों के सापेक्ष 64 पद खाली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *