Champawatउत्तराखंड

उत्तराखंड: अच्छी खबर! लोहाघाट में खुलने जा रही है पहली महिला बैंक शाखा, इस दिन से शुरू होगी सेवा

उत्तराखंड के चंपावत जिले के लोगों के लिए अच्छी खबर है। जनपद में कोरोना से लटकी जिले की पहली महिला बैंक शाखा जल्द खुलने वाली है।

मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक ये शाखा लोहाघाट में अगले एक महीने के भीतर खुल जाएगी। आपको बता दें, किसी भी बैंक की चंपावत जिले में ये पहली महिला शाखा होगी।

इतना ही नहीं जैसी शाखा का नाम है यानी ‘महिला शाखा’ वैसे ही इस शाखा में महिला कर्मचारी ही होंगी। गौरतलब है कि पिथौरागढ़ जिला सहकारी बैंक (डीसीबी) की पहली महिला शाखा लोहाघाट में खोले जाने का दो साल पूर्व निर्णय लिया गया था। इस शाखा को मौजूदा वित्त वर्ष के शुरू में खुलना था, लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते लॉकडाउन और अन्य कारणों से ये कार्यक्रम लटक गया।

बैंक द्वारा उठाए जा रहे इस कदम का मकसद महिलाओं के सशक्तिकरण के साथ ही ग्रामीण महिलाओं को सहज तरीके से बैंक से लेनदेन करने में मदद करना है। आपको बता दें, पिथौरागढ़ जिला सहकारी बैंक की चंपावत जिले में आठ शाखाएं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *