चंपावत: लोक गायक बीके सामंत का शानदार कमद, पहाड़ में हो रही तारीफ
थल की बाजार गीत से लोकप्रियता की सीढ़ी चढ़ने वाले चंपावत के मशहूर लोकगायक बीके सामंत ने राज्य में लोकगायन और खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच दिलाने की कवायद शुरू की है।
बीके सामंत इसके लिए वो कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के पांच-पांच गांवों को गोद लेंगे। उन्होंने प्रतिभाओं के विकास के लिए गढ़वाल-कुमाऊं वॉरियर्स संगठन बनाया है। बुधवार को जिला मुख्यालय पहुंचे बीके सामंत ने युवाओं और जनप्रतिनिधियों से जनसंपर्क कर इस संबंध में जानकारी दी। फिलहाल वो मुंबई में रह रहे सामंत ने कहा कि पहाड़ में उनकी जड़ें हैं।
सामंत ने कहा कि पहाड़ में लोकगायन और लोकसंस्कृति की विधाओं के साथ ही विभिन्न खेलों की प्रतिभाएं छिपी हुई हैं। उन्होंने कहा कि उनकी ये कोशिश है कि गढ़वाल और कुमाऊं के पांच-पांच गांवों को गोद लेकर इन गांवों के प्रतिभाशाली युवाओं को राष्ट्रीय स्तर पर मंच उपलब्ध कराया जाए।