Haridwarउत्तराखंड

रुड़की: लालच के चक्कर में लग गई लाखों की चपत, अब मदद के लिए थाने पहुंची महिला

मोटे मुनाफे के चक्कर में ज्यादातर लोग ठगी का शिकार होते हैं। ऐसा ही हाल हरिद्वार के रुड़की की रहने वाली सुमन चौधरी का हुआ।

जानकारी के मुताबिक मोटे मुनाफे का झांसा देकर एक उद्यमी की पत्नी से तीन लोगों ने लाखों रुपयों की ठगी की है। दरअसल रुड़की निवासी सुमन चौधरी के पति एक उद्यमी थे जिनकी कुछ साल पहले मौत हो गई थी। इसी बीच सुमन चौधरी की मुलाकात यूपी के शामली निवासी एक परिचित और दो अन्य लोगों से हुई।

बताया जा रहा है कि तीनों ने सुमन चौधरी को एक कंपनी में रकम लगाने को कहा जिसके एवज में उन्होंने बताया कि एक कंपनी में पॉलिसी चल रही है जिसमें लोगों को मोटा मुनाफा हो रहा है। अगर वे कंपनी में रकम लगा दें तो भविष्य में बड़ा मुनाफा होगा। वहीं तीनों लोगों ने सुमन को अपने झांसे में लेकर उनसे कई बार में कंपनी के नाम पर 45 लाख रुपये की रकम जमा करवा ली।

उसके बाद जब काफी समय बीत गया तो सुमन ने मुनाफे के साथ रकम वापसी की बात कही. इस बीच उन्होंने कई बार तीनों से रकम के लिए संपर्क किया, लेकिन आरोपी बहानेबाजी करते रहे।

जिसके बाद सोमवार को सुमन चौधरी ने रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली में तहरीर देकर इंसाफ की गुहार लगाई है। सुमन ने आरोप लगाया है कि तीन लोगों ने मोटे मुनाफे की बात कह कर एक कंपनी में पैसा लगवाया और अब तीनों रकम लौटाने से इंकार कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *