पिथौरागढ़ में हुई है सनडांस फिल्म समारोह में प्रदर्शन के लिए चयनित फिल्म ‘फायर इन द माउन्टेन्स’ की पूरी शूटिंग
28 जनवरी से 3 फरवरी तक वर्चुअली आयोजित होने वाले प्रतिष्ठित सनडांस फिल्म समारोह में प्रदर्शन के लिए चयनित हिन्दी फिल्म ‘फायर इन द माउन्टेन्स’ की पूरी शूटिंग पिथौरागढ़ में हुई है।
इस फिल्म में चंदन सिंह बिष्ट और विनम्रता राय मुख्य भूमिकाओं में हैं। हल्द्वानी पहुंचे चंदन ने कहा कि लगभग डेढ़ घंटा अवधि की इस फिल्म की अधिकांश शूटिंग उत्तराखंड के सीमांत पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी क्षेत्र में की गई है। उन्होंने कहा कि फिल्क के कुछ दृश्यों को ही पिथौरागढ़ नगर के बाजार और मुनस्यारी से लगभग 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बिर्थी जलप्रपात के आसपास फिल्माया गया है।
चंदन ने बताया कि वह आजकल एक वेब सीरीज ‘धुंध’ की शूटिंग में व्यस्त हैं और जल्द ही उनकी दो फिल्में ‘खोटा सिक्का’ और ‘चाक’ रिलीज होने वाली है। इन फिल्मों में वो प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया में तल्ली खत्याड़ी गांव के चंदन मूल निवासी हैं। राष्ट्रीय नाट्य विघालय(एनएसडी) से वर्ष 1998 में स्नातक चंदन ने साल 2000 में प्रदर्शित हुई निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म मिशन कश्मीर में अभिनय कर अपने करियर की शुरूआत की। फिल्म ‘फायर इन द माउन्टेन्स’ उत्तराखंड में कुमाऊं मंडल के पारम्परिक जागर अनुष्ठान पर आधुनिक समाज और पुरानी पीढ़ी के विचारों के बीच संघर्ष की कहानी पर आधारित है।