Pauri Garhwalउत्तराखंड

गढ़वाल विवि ने जारी की BA की मेरिट लिस्ट, कैसे लें प्रवेश और कितनी होगी फीस.. 2 मिनट में पढ़ें

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के बिड़ला परिसर की बीए और बीए पत्रकारिता (ऑनर्स) की कट ऑफ मैरिट जारी हो गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीए प्रथम सेमेस्टर में सामान्य वर्ग में 60.2 प्रतिशत और बीए पत्रकारिता (ऑनर्स) में 63.1 प्रतिशत से अधिक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रथम सूची में शामिल किया गया है।

आपको बता दें, इकॉनोमिक वीकर सेक्शन (ईएब्ल्यूएस वर्ग), ओबीसी, एसटी, एससी वर्ग के सभी छात्र-छात्राएं अपनी फीस ऑलाइन जमा करवा सकते हैं। वहीं छात्र 17 से 25 अक्टूबर तक प्रवेश शुल्क जमा कर सकते हैं। विद्यालय प्रशासन का कहना है कि छात्रों के प्रवेश अस्थाई रूप से किए जाएंगे।

बीए प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को अपने ऑनलाइन भरे गये आवेदन पत्र के साथ हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की अंकतालिका, आरक्षण प्रमाण-पत्र की छायाप्रति को प्रमाणित कराने के बाद एंव टीसी, चरित्र प्रमाण-पत्र (सीसी) माइग्रेसन प्रमाण-पत्र की मूलप्रतियां बिड़ला परिसर के संकायध्यक्ष कार्यालय में जमा करनी होगी

आपको बता दें बिना प्रायोगिक विषय वाले पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए 1310 रुपए शुल्क निर्धारित है। जबकि एक प्रायोगिक विषय वाले पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु 1510 रूपए और दो प्रायोगिक विषय वाले पाठ्यक्रम में 1710 रूपए शुल्क रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *