रुद्रप्रयाग: बदहाल पड़े हैं करोड़ों की लागत से बने ये घाट, नहीं ले रहा कोई सुध
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में करोड़ों की लागत से बना घाट बदहाल पड़ा हुआ है। ये घाट अलकनंदा नदी के किनारे है।
आपको बता दें, बारिश में जलमग्न रहा ये घाट अब रेत, बजरी और लकड़ियों के ढेर से पटा हुआ है। लेकिन किसी भी अधिकारी द्वारा या प्रशासन का कोई नुमाइंदा सुध लेने नहीं आ रहा।
आपको बता दें, अगस्त्यमुनि, तिलवाड़ा, घोलतीर और रुद्रप्रयाग में आठ घाटों का निर्माण किया गया। एक घाट बनाने में डेढ़ से सवा दो करोड़ तक की धनराशि खर्च की गई, लेकिन निर्माण के बाद से इन्हें भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है। अब स्थानीय लोगों के द्वारा प्रशासन और नगर पालिका से रेत से पटे घाट की सफाई कर संरक्षण की मांग की है।