देवभूमि को शर्मसार करने वाली एक और खबर हरिद्वार के रुड़की से सामने आई है। जहां एक युवती के साथ दुष्कर्म किया गया।
बताया जा रहा है कि युवक ने झबरेड़ा क्षेत्र की एक कंपनी में काम करने वाली युवती को नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इतनी ही नहीं आरोप है कि युवक ने पीड़िता की अश्लील वीडियो बना ली। आरोपी ने इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उससे पांच लाख रुपये और जेवर ऐंठ लिए। उधर, पीड़िता अब इंसाफ के लिए थाने पहुंच गई है।
आपको बता दें, जिला मुजफ्फरनगर के थाना मंडी क्षेत्र के एक गांव और हाल निवासी माहिग्रान, रुड़की निवासी एक युवती झबरेड़ा क्षेत्र स्थित एक कंपनी में काम करती है। बताया जा रहा है कि कंपनी में सहारनपुर निवासी एक युवक भी काम करता है।
पुलिस को शिकायत में युवती ने बताया कि उसकी मुलाकात आरोपी से कंपनी में हुई, जहां दोनों की दोस्ती हुई। आरोप है कि कुछ समय पहले युवक उसे रुड़की छोड़ने का बहाना बनाकर अपनी बाइक पर बैठाकर रुड़की टॉकीज के पास एक लॉज में लेकर पहुंचा।
जहां उसने एक कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसे बेहोश कर उसका दुष्कर्म किया। पीड़िता ने बताया कि युवक ने उसका तीन बार गर्भपात भी कराया।
