हरिद्वार: मनचले को युवती पर अश्लील टिप्पणी करना पड़ा महंगा, परिजनों ने बीच बाजार कर दी कुटाई
हरिद्वार के लक्सर में युवकी पर अश्लील टिप्पिणी करना एक शख्स को मंहगा पड़ गया। युवती के परिजनों ने मनचले की धुनाई कर दी।
मामला हरिद्वार के गोवर्धनपुर रोड स्थित रेलवे फ्लाईओवर का है जहां फलों की ठेली लगाने वाले खड़ंजा कुतुबपुर निवासी युवक पिछले कुछ समय से रायसी क्षेत्र की एक युवती को आते-जाते छेड़छाड़ करता रहता था।
बताया जा रहा है कि युवक के इस हरकत से युवती परेशान हो गई थी। परेशान युवती ने इसकी सूचना परिजनों को दी सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने फल बेच रहे शख्स की जमकर धुनाई कर दी।
घटना की सूचना जब चौकी बाजार पुलिस को मिली तो वह मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को कोतवाली ले गई। एसआई संजय रावत ने बताया कि युवती के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है।