अल्मोड़ा का साफ पानी का सपना जल्द होगा पूरा! योजना को धरातल पर लाने की कवायद शुरू
अल्मोड़ा के 2200 गांवों के लोगों के लिए अच्छी खबर है। जलजीवन मिशन के तहत इन गांवों में पेयजल पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
2200 गांवों की डीपीआर तैयार की जा रही है। साथ ही गांवों का सर्वे भी किया जा रहा है। स्वजल के परियोजना निदेशक नरेश कुमार के मुताबिक, जल जीवन मिशन के तहत डीपीआर तैयार की जा रही है। उन्होंने बताया कि 1500 गांव जल निगम, 700 गांव जल संस्थान और 150 गांव स्वजल देख रहा है। इस समय इन सभी गांवों का सर्वे किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत अभी तक करीब 400 गांवों का विलेज एक्शन प्लान तैयार किया जा चुका।
150 गांवों की डीपीआर बनाई गई है। इसका अनुमोदन डीएम की अध्यक्षता में बनाई गई कमेटी कर रही है। उन्होंने बताया कि जैसे ही धनराशि इसके लिए मिलेगी। तुरंत इस योजना को धरातल पर उतारा जाएगा। स्वजल के परियोजना निदेशक नरेश कुमार के अनुसार, योजना को पूरा करने का लक्ष्य 2024 तक रखा गया है।