चमोली के थराली में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर! आधार कार्ड के लिए अब नहीं उठानी पड़ेगी परेशानी
चमोली के थराली विकासखंड के लोगों के लिए अच्छी खबर है। अब यहां के लोगों को आधार कार्ड बनवाने या फिर संशोधित कराने के लिए ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी।
स्थानीय लोगों की मांग और थराली के उपजिलाधिकारी की पहल की वजह से हर रविवार को आधार कार्ड बनवाने या फिर आधार कार्ड में सुधार करने के लिए देवाल आधार सेंटर संचालक को निर्देशित किया गया है।
थराली तहसील मुख्यालय पर आधार सेंटर शुरू हो गया है। अब हर रविवार को नए आधार कार्ड बनवाने और पुराने आधार कार्डों में संशोधन का काम किया जाएगा। लंबे समय से थराली और नारायणबगड़ के लोगों को नए आधार कार्ड बनवाने या फिर पुराने आधार कार्ड में संशोधन करवाने के लिए जिला मुख्यालयों से काफी दूर देवाल तहसील जाना पड़ता था। साथ ही लंबी लाइन की वजह से कई बार लोगों को बिना काम हुए लौटना पड़ता था। लेकिन अब लोगों को इससे राहत मिल जाएगी।