बागेश्वर: बिलौना में शावक के साथ दिखा गुलदार, इलाके में मचा हड़कंप
उत्तराखंड के कई इलाकों में जंगली जानवरों का अक्सर आतंक देखने को मिलता रहता है। आए दिन गुलदार लोगों पर हमले करते रहते हैं।
बागेश्वर में आबादी वाले इलाके में गुलदार के दिखने के बाद हड़कंप मच गया है। बिलौना में गुलदार को देखा गया है। गुलदार के दिखने के बाद लोगों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि एक महिला घास काटने के लिए गई थी। इसी दौरान उनसे गुलदार को शावक के साथ एक पुराने मकान में देखा।
ग्रामीणों के मुताबिक, महिला ने गुलदार के इलाके में होने की सूचना लोगों को दी। इसके बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। लोगों ने गुदार को ढूंढना शुरू कर दिया। गुलदार के आबादी वाले इलाके में दिखने के बाद से लोग डरे हुए हैं। स्थानी लोगों ने इस संबंध में वन विभाग की टीम को भी सूचना दे दी है। इसके साथ ही ग्रामीण अलर्ट पर हैं कि कहीं गुलदार हमला न कर दे।