हरिद्वार: एशियन मेडलिस्ट दीपक हुड्डा गंगा में डूबते-डूबते बचे, PAC जवानों ने बचाई जान
उत्तराखंड के हरिद्वार में बुधवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब एशियन गोल्ड मेडलिस्ट और पूर्व भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान दीपक हुड्डा गंगा (Asian medalist Deepak Hooda) नदी के तेज बहाव में डूबते-बचते रहे। मौके पर तैनात 40वीं वाहिनी के PAC जवानों ने उन्हें समय रहते राफ्ट बोट से रेस्क्यू कर लिया।
पूरा मामला क्या है?
सावन माह की कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार स्थित हर की पौड़ी घाट पर दीपक हुड्डा गंगा स्नान के लिए गए थे। अचानक गहरे पानी में बह जाने के बाद वे डूबने लगे।
तेज बहाव में फंसे हुड्डा को आसपास मौजूद PAC की टीम ने रेस्क्यू बोट के माध्यम से सुरक्षित किनारे खींचा, जिसे बाद में वीडियो में देखा भी गया।
हारियाणा के रोहतक निवासी हुड्डा को रेस्क्यू के तुरंत बाद उनकी जान बचाने वाले जवानों को उन्होंने दिल से धन्यवाद कहा।
कौन हैं दीपक हुड्डा?
- पूर्व भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान और एशियन गोल्ड मेडलिस्ट दीपक हुड्डा ने 2016 दक्षिण एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता।
- उन्हें अर्जुन पुरस्कार की मान्यता 2020 में दी गई।
- प्रो कबड्डी लीग में टेलुगु टाइटन्स से शुरुआत की; 2019 में राष्ट्रीय कबड्डी टीम का नेतृत्व किया।
- उनकी पत्नी स्वीटी बूरा भी इंटरनेशनल बॉक्सर तथा अर्जुन पुरस्कार विजेता हैं।
अब तक 100 ज्यादा कांवड़ियों की बचाई गई जान
- इस सावन में हरिद्वार में अब तक लगभग 150 कांवड़ियों को SDRF, जल पुलिस और PAC टीमों द्वारा गंगा में डूबने से बचाया गया है ।
- साल 2024 में इसी अवसर पर लगभग 250 कांवड़ियों को रेस्क्यू किया गया था।