Uttarkashiउत्तराखंड

उत्तरकाशी के इन इलाकों में फिर जमकर हुई बर्फबारी, तापमान में आई भारी गिरावट

उत्तरकाशी में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। बुधवार को दोपहर बाद जिला मुख्यालय समेत आसपास के इलाकों में हल्की बारिश हुई।

बारिश के बाद हर्षिल घाटी ने एक बार फिर जमकर बर्फबारी हुई। चारों तरफ सफेद बर्फ की चादर बिछ गई। उधर, निचले इलाकों में कड़ाके की सर्दी से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। फरवरी महीने की शुरुआत से ही जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में फिर से बर्फबारी का दौर जारी है। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम समेत हर्षिल घाटी के 8 गांवों में जमकर बर्फबारी हुई है।

बर्फबारी की वजह से सड़कें पूरी तरह बर्फ से ढक गई हैं। हर्षिल घाटी में करीब आधा फीट बर्फ गिर चुकी है। अनुमान के मुताबिक, इसी तरह बर्फबारी का सिलसिला जारी रहा तो तापमान में और भी गिरावट देखने को मिल सकती है। वहीं, बर्फबारी की वजह से होटल व्यवसायियों और पर्यटन से जुड़े कारोबारियों में खुशी की लहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *