पौड़ी: जिला अस्पताल में नेत्र चिकित्सक पर लगे गंभीर आरोप, लेंस के बदले करता था इस चीज की डिमांड
पौड़ी जिले के चिकित्सालय में नेत्र चिकित्सक एसके सोनी के खिलाफ कुछ लोगों ने शिकायत दर्ज की है।
बताया जा रहा है कि नेत्र चिकित्सक एसके सोनी ऑपरेशन के नाम पर तीन से पांच हजार रुपए घूस लेता है। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि वह मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाने के लिए जिला चिकित्सालय पौड़ी पहुंचे, जहां पर डॉक्टर सोनी ने उनसे 3000 से 5000 रुपए में लेंस लगाने की बात कही, जबकि सरकारी चिकित्सालय में यह सुविधाएं निशुल्क होती है।
वहीं, सीएमएस रमेश राणा ने कहा कि मामले की जांच करवाई जाएगी। यदि मामला सत्य पाया जाता है तो चिकित्सक के विरुद्ध सख्त एक्शन लिया जाएगा। सामाजिक कार्यकर्ता नीलम रावत ने बताया कि जिला चिकित्सालय पौड़ी में ऑपरेशन के नाम पर 3 हजार से 5 हजार लिए जा रहे हैं, जो सरासर गलत है। जिसकी शिकायत उन्होंने सीएमएस पौड़ी से भी की है। साथ ही उन्होंने मांग की है कि ऐसे चिकित्सकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।