पौड़ी में स्कूली छात्राओं से अश्लीलता मामले में विभागीय जांच शुरू, जल्द शिक्षक को मिलेगी उसके कर्मों की सजा!
पौड़ी गढ़वाल के राजकीय जूनियर हाईस्कूल पुंडेरगांव में दो छात्राओं के साथ शिक्षक द्वारा अश्लील हरकत मामले में जांच शुरू हो गई है।
ये जांच शिक्षा विभाग ने शुरू कर दी है। शिक्षा विभाग की टीम जांच के लिए जयहरीखाल क्षेत्र के राजकीय जूनियर हाईस्कूल पुंडेरगांव पहुंची है, जहां मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
आपको बता दें, राजकीय जूनियर हाईस्कूल पुंडेरगांव के एक शिक्षक प्रदीप गुंसाई पर आरोप लगे हैं कि उसने इस स्कूल की दो छात्राओं के साथ अश्लील हरकत की। प्रधानाध्यापिका ने खंड शिक्षा अधिकारी को इस मामले की शिकायत काफी पहले कर दी थी लेकिन कार्रवाई नहीं हुई तो मामले ने तूल पकड़ा और अब ये मामला उत्तराखंड शिक्षा सचिव तक जा पहुंचा।