Rudraprayagउत्तराखंड

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम में यात्रियों की संख्या में हुआ इजाफा, बर्फबारी का लुत्फ उठाते दिखे श्रद्धालु

केदारनाथ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। पहले हर दिन करीब 3 हजार तीर्थयात्री आ रहे थे अब 6 हजार से ज्यादा आ रहे हैं।

यात्रियों की संख्या बढ़ने से कोरोना की गाइडलाइन के पालन में ढिलाई बरती जा रही है। केदारनाथ धाम में रविवार को दोपहर हल्की बर्फबारी हुई। बर्फबारी का श्रद्धालुओं ने लुत्फ उठाया।

वहीं, मंदिर परिसर से श्रद्धालुओं की करीब 400 मीटर लंबी लाइन लगने से अव्यवस्थाएं फैलनी शुरू हो गई हैं। व्यवस्था न होने से रात के समय सैकड़ों तीर्थयात्री मंदिर परिसर के बाहर ठंड में सोने को मजबूर हैं। केदार यात्रा पर तक 96 हजार 671 हजार तीर्थयात्री आ चुके हैं। इनमें 26 हजार पांच सौ तीर्थयात्री हेली सेवा से धाम पहुंचे हैं।

12 जून से केदारनाथ की यात्रा शुरू हुई थी। अब तक 96 हजार 671 तीर्थयात्री धाम पहुंचकर बाबा के आशीर्वाद कर चुके हैं। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के कारण होटलों के दाम भी बढ़ गए हैं, जबकि खाने के दामों में भी बढ़ोत्तरी हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *