खटीमा के महोलिया इलाके में प्रेम प्रसंग के मामले में दो पक्षों के बीच मारपीट और गोलीबारी हुई है। गोलीबारी में तीन लोग घायल हुए हैं। एक की हालत गंभीर है।
घायलों में दो सगे गाइयों समेत तीन लोग शामिल हैं। दोनों पक्षों में भिड़ंत के बाद तीनों घायलों को खटीमा के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया। जहां दो लोगों को तो भर्ती कर लिया गया है। वहीं, एक व्यक्ति की हालत गंभीर होने की वजह से डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया।
खबरों के अनुसार, श्रीपुर बिछुवा के रहने वाले मनीष का झनकट की रहने वाली युवती से प्रेम प्रसंग है। युवती को लेकर मनीष का निखिल यादव नाम के लड़के के साथ इससे पहले विवाद हुआ था। हालांकि बाद में दोनों के बीच सुलह भी हो गया था।
मनीष ने बताया कि शुक्रवार को निखिल ने उसे मिलने के लिए बुलाया था। ऐसे में मनीष अपने बड़े भाई राहुल और दोस्त भूपेंद्र के साथ निखिल से मिलने महोलिया इलाके में पहुंचा था। इलाके में पहले से ही 10 से 12 लड़के मौजूद थे। जैसे ही मनीष अपने भाई और दोस्त के साथ वहां पहुंचा निखिल और इसके साथ मौजूद 10 से 12 लोगों ने उनके ऊपर हमला कर दिया। इस दौरान एक युवक ने फायरिंग कर दी। फायरिंग में तीनों लोग घायल हो गए।
फायरिंग में जैसे तीनों युवक घायल हुए। मौके से हमला करने वाले फरार हो गए। इसके बाद घायलों को खटीमा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उधर, मामले की सूचना मिलने के बाद खटीमा कोतवाल संजय पाठक ने अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि मामले में कोई भी शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। उन्होंने कहा कि शिकायत दर्ज होने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

