चमोली में गुलदार के ‘आंतक’ का हुआ अंत! पिंजरे में कैद हुआ आदमखोर, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस
उत्तराखंड के चमोली के लोगों ने तब चैन की सांस ली जब वन विभाग की टीम ने आमदखोर गुलदार को पकड़ लिया।
आपको बता दें, पकड़े गए गुलदार ने बीते दिन जोशीमठ के पैंका गांव में एक बुजुर्ग पर हमला किया था, जिससे बुजुर्ग की मौत हो गई थी। बुजुर्ग की मौत के बाद से इलाके के लोग दहशत में थे। घटना की सूचना मिलने के बाद नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बुजुर्ग का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
आपको बता दे, 70 साल के गंगा सिंह चौधरी घर से दुकान के लिए निकले थे। इसी दौरान घर से कुछी दूरी पर गुलदार ने गंगा सिंह पर हमला कर दिया। गंगा सिंह के अकेले होने से किसी को घटना की जानकारी नहीं मिली। जब मार्ग पर आवाजाही कर रहे लोगों ने मार्ग पर खून गिरा तो खोजबीन शुरू की। इस दौरान जंगल में गंगा सिंह का शव मिला।