Pithoragarhउत्तराखंड

पिथौरागढ़: बेरीनाग में फिर ‘आदमखोर’ की दस्तक से दहशत, दो बकरियों को गुलदार ने उतारा मौत के घाट

पिथौरागढ़ के बेरीनाग के भंडारी गांव में गुलदार की आहट से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। बुधवार को एक घर में घुसकर गुलदार ने दो बकरियों को मौत के घाट उतार दिया।

बताया जा रहा है कि घर की मालकिन रेखा देवी घर में मौजूद नहीं थी। बकरियां घर के आंगन में बंधी हुई थीं। इस दौरान गुलदार घर में घुसा और बकरियों पर हमला कर दिया। रेखा देवी जब तक घर वापस लौटीं तब तक गुलदार कबरियों को अपना निवाला बना चुका था।

रखा देवी ने शोर मचाया, लेकिन तब तक गुलदार मौके से फरार हो गया। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। गांव वालों ने गुलदार के बारे में वन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंचे वन रक्षक दिनेश चौहान ने बकरियों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

साथ ही वन रक्षक ने ग्रामीणों से कहा कि वो अपने बच्चों को शाम के समय घरों के बाहर ना जाने दें। घरों की लाइट जलाए रखने के साथ आसपास की झाड़ियों को काट दें। वहीं, क्षेत्र पंचायत सदस्य उषा भंडारी ने वन विभाग से गश्त लगाने की मांग की है।

बेरीनाग विकास खंड क्षेत्र में लगातार गुलदार का आतंक देखने को मिल रहा है। ग्राम पंचायत उडियारी, कांडे किरोली और जाख रावत समेत कई इलाकों में शाम को गुलदार दिखाई दे चुका है। ऐसे में ग्रामीण दहशत के साए में जीने को मजबूर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *