Dehradunउत्तराखंड

ऋषिकेश: NSA अजीत डोभाल ने परिवार के साथ की गंगा आरती, दिया बड़ा संदेश

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल अपने 3 दिवसीय दौरे के आखिरी दिन ऋषिकेश में परमार्थ निकेतन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने परिवार संग मां गंगा की आरती की।

अजीत डोभाल अपने पैतृक गांव घीड़ी से वापस परमार्थ निकेतन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने परिवार के साथ स्वामी चिदानंद मुनि से आशीर्वाद लिया। स्वामी चिदानंद मुनि महाराज ने रुद्राक्ष का पौधा भेंटकर अजीत डोभाल का स्वागत किया।

स्वामी चिदानंद मुनि महाराज ने बताया कि एनएसए डोभाल और उनके बीच गंगा की स्वच्छता और निर्मलता को लेकर भी बातचीत हुई। इससे पहले अपने पैतृक गांव जाते समय भी अजीत डोभाल ने परमार्थ आश्रम में विश्राम किया था।

एनएसए डोभाल ने एक अहम संदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि भारत ने कभी किसी पर हमला नहीं किया, लेकिन देश के स्वाभिमान की रक्षा के लिए अगर जरूरत पड़ी तो सीमा ही नहीं, सीमा से बाहर जाकर भी हम जंग लड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि नया भारत अलग सोच का है। अपने स्वार्थ के लिए किसी को छेड़ेंगे नहीं और स्वाभिमान की रक्षा के लिए किसी को छोड़ेंगे नहीं। एनएसए डोभाल आज दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *