पौड़ी गढ़वाल: स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश की तिथि बढ़ी, जानें अब कब तक ले सकते हैं ऑनलाइन प्रवेश
गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के श्रीनगर, टिहरी, पौड़ी तीनों परिसरों में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेने की अंतिम तारीख को बढ़ा दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक ये तिथी दो दिन के लिए बढ़ाई है। अब छात्र आगामी 17 सितंबर तक ऑनलाइन प्रवेश ले सकते हैं। गढ़वाल केंद्रीय विवि के कुलसचिव प्रो. एनएस पंवार ने कहा कि संबंधित संकाय अध्यक्ष प्रवेश को लेकर मेरिट लिस्ट बनाएंगे और मेरिट लिस्ट के अनुसार ही छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा।
प्रो. एनएस पंवार ने आगे बताया कि प्रवेश पाए छात्र आनलाइन फीस जमा करेंगे। कुलसचिव प्रो. पंवार ने कहा कि संबंधित संकाय अध्यक्षों द्वारा 22 सितंबर को प्रवेश की पहली सूची जारी की जाएगी।
आपको बता दें, आनलाइन.एचएनबीजीयू.एसी.इन वेबसाइट पर जाकर छात्र स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेने की प्रक्रिया आनलाइन कर रहे हैं।