Nainitalउत्तराखंड

उत्तराखंड: ओपन यूनिवर्सिटी की प्रवेश परीक्षा के आवेदन की तारीख बढ़ी, अब इस दिन होंगे एग्जाम

उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी ने प्रवेश परीक्षा के आवेदन की अंतिम तिथी को बढ़ा दिया है। पहले आवेदन की आखिरी तारीख 30 सितंबर थी।

आपको बता दें, उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी ने विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा की अंतिम तारीख को बढ़ाया है। नए फैसले के मुताबिक अब 12 अक्टूबर 2020 तक आवेदन कर सकेंगे।

वहीं, विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि प्रवेश परीक्षा 18 अक्टूबर 2020 को देहरादून तथा हल्द्वानी में प्रवेश परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी ने कहा कि छात्र हित में आवेदन की तिथि को बढ़ाने का निर्णय लिया गया था।

गौरतलब है कि उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी ने बीएड, डीएलएड, विशिष्ट बीएड, एमबीए तथा विभिन विषयों में पीएचडी में प्रवेश के लिए 30 सितंबर तक आवेदन मांगे थे। उन्होंने कहा कि प्रवेश परीक्षा 18 अक्टूबर 2020 को देहरादून तथा हल्द्वानी में आयोजित करवाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *