Rudraprayagउत्तराखंड

ऑलवेदर रोड के चौड़ीकरण मामला: मुआवजा ना मिलने से व्यापारियों में आक्रोश, दी आंदोलन की चेतावनी

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में व्यापारी और भवन स्वामियों ने विरोध जताया है।

ये विरोध नगर पालिका रुद्रप्रयाग में ऑलवेदर रोड के चौड़ीकरण के चलते प्रभावित होने वाले व्यापारी और भवन स्वामियों को मुआवजा का भुगतान न होने के चलते जताया गया है।

प्रभावितों का कहना है कि प्रशासन मुआवजा देने में काफी लेटलतीफी कर रहा है। आपको बता दें, जिले में बदरीनाथ व केदारनाथ हाईवे पर ऑलवेदर रोड का काम चल रहा है। कुछ जगहों पर तो प्रशासन ने मुआवजा वितरण की कार्रवाई शुरू कर दी है, लेकिन कुछ स्थानों पर अभी भी प्रभावितों को मुआवजा नहीं मिल सका है।

बताया जा रहा है कि रुद्रप्रयाग नगर में प्रभावितों को अभी तक कोई मुआवजा नहीं दिया गया है। स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि काफी समय से उन्हें मुआवजा देने का आश्वासन दिया जा रहा है, लेकिन अभी तक उन्हें मुआवजे का भुगतान न होने से उनमें काफी आक्रोश है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *