उधम सिंह नगर के कोरोना मरीजों के लिए अच्छी खबर है!
उत्तराखंड में कोरोना से मचे कोहराम के बीच सरकार का सारा ध्यान अस्पतालों में सुविधाओं को बेहतर करने में लगा है।
जिन कोरोना मरीजों की ज्यादा हालत बिगड़ती है उन्हें, सबसे ज्यादा जरूरत ऑक्सीजन की पड़ती है। यही वजह है कि कोरोना काल में प्रदेश में ऑक्सीजन की डिमंडा बढ़ गई है। ऐसे में इसे देखते हुए रुद्रपुर के निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य विभाग ऑक्सीजन प्लांट लगाने जा रहा है। बताया जा रहा है कि करीब 3 करोड़ रुपये की लागत से इस प्लांट को तैयार किया जाएगा। इसे लेकर शासन की ओर से मंजूरी भी मिल गई है।
उधम सिंह नगर में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इस बात को ध्यान में रखते हुए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने रुद्रपुर निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में 300 बेड का अस्पताल तैयार किया है। यहां पर मरीजों को आसानी से ऑक्सीजन मिल सके इसके लिए मेडिकल कॉलेज में अब ऑक्सीजन प्लांट तैयार किया जा रहा है।
एसीएमओ अविनाश खन्ना के मुताबिक, कोरोना मरीजों को अब तक बाहर से ऑक्सीजन सिलेंडर खरीद कर सप्लाई की जाती थी। अब शासन से मंजूरी मिलने के बाद कोरोना मरीजों के लिए निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है।