चमोली: पाइप लाइन से होगी जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की सप्लाई
उत्तराखंड में कोरोना के प्रकोप के बीच स्वास्थ्य विभाग सुविधाओं को और बेहतर करने में जुटा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग ने एक अहम फैसला लिया है।
जिला अस्पताल में आने वाले महीने से पाइप लाइन के जरिए ऑक्सीजन की सप्लाई की जाएगी। इसके लिए जिला स्वास्थ्य विभाग ने काम करना भी शुरू कर दिया है। दरअस कोरोना संक्रमण की वजह से अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलिंडर की मांग बढ़ गई है।
चमोली जिले गोपेश्वर अस्पताल में पहले करीब 50 ऑक्सीजन सिलिंडर थे। अब 100 हो गए हैं। इस अस्पताल में 14 वेंटिलेटर मशीनें लगाई गई हैं। कोरोना वायरस को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग ने पाइप लाइन के जरिए ऑक्सीजन की आपूर्ति करने की योजना बनाई है। सीएमओ डॉ. गुमान सिंह राणा ने कहा कि ऑक्सीजन की पाइप लाइन बिछाने का काम जल्द ही पूरा किया जाएगा। उन्होंने ये भी बताया कि अक्टूबर के महीने से से पाइप के जरिए ऑक्सीजन की सप्लाई की जाएगी।