पौड़ी: कोरोना संक्रमित महिला की लाश से सोने के कुंडल और चेन चुराने के मामले की जांच के लिए कमेटी गठित
श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल में कोरोना पीड़ित महिल की मौत के बाद उसके कुंडल और चेन चोरी होने के मामले की जांच के लिए जांच कमेटी का गठन किया गया है।
मेडिकल कॉलेज ने 6 सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है। पौड़ी डीएम के आदेश के बाद जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है। श्रीनगर नगरपालिका के सभासद विभोर बहुगुणा ने बताया कि उनकी मां कोरोना पॉजिटिव हो गई थीं। उन्हें बेस अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में 9 सितंबर को भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान 21 सितंबर को उनकी मौत हो गई थी। विभोर बहुगुणा का आरोप है कि किसी कर्मचारी ने उनकी मां के कान से कुंडल और सोने की चेन चोरी की है।
घटना के बाद से हर कोई दंग था। लोग ये समझ नहीं पा रहे थी कि आखिर कैसे कोई शव से कुंडल और चेन चोरी कर सकता है। शर्मसार करने देने वाला ये मामला सामने आने के बाद इलाके के लोगों में गुस्सा था। मामला प्रकाश में आने के बाद सीडीओ ने कहा था कि पूरे मामले की जांच के आदेश मेडिकल कॉलेज के प्रशासन को दिए गए हैं। मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।