पौड़ी: देवप्रयाग में वन विभाग रेंज ऑफिस का हुआ उद्घाटन, स्थानीय लोगों की मुश्किलें होंगी आसान
श्रीनगर में विधायक कण्डारी ने रेंजर कार्यालय का उद्घाटन किया। कार्यालय को 22 लाख रुपये की लागत से बनाया गया है।
इस मौके पर विधायक कण्डारी कहा कि इससे देवप्रयाग क्षेत्र वासियों को वन्यजीवों से होने वालों संघर्षों की स्थिति में काफी सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही वन विभाग से जुड़ी समस्याओं का भी समाधान हो सकेगा।
उद्घाटन के मौके पर डीएफओ धर्म सिंह मीणा ने कहा कि रेंजर कार्यालय बनने से देवप्रयाग क्षेत्र की जनता की वन विभाग से आसानी से संपर्क कर पाएंगे। वहीं, विभाग से जुड़ी उनकी समस्याओं का समाधान भी तुरंत किया जा सकेगा। वहीं, रेंजर देवेंद्र सिह पुंडीर ने कहा कि इस साल मई में माणिकनाथ रेंज देवप्रयाग का गठन भी किया गया था।