हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में नया कैंपस बनाने की तैयारी, भड़के छात्रों ने किया प्रदर्शन
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के बिरला परिसर को बालिका कैंपस बनाने की खबरों के इसके विरोध में छात्र संगठन इसके विरोध में उतर आए हैं।
छात्रों ने विरोध करने के साथ ही कुलपति अन्नपूर्णा नौटियाल का पुतला फूंका। कुछ दिन पहले ही गढ़वाल विश्वविद्यालय में एक बैठक के दौरान इस पर विचार किया गया कि बालिकाओं के लिए अलग कैंपस खोली जाए। यह कैंपस बिरला परिसर में बनाने की बात की गई। इसके बाद छात्र भड़क गए।
छात्रों के मुताबिक, विश्वविद्यालय में पहले संचालित हो रहे तीन कैंपस में टीचर और छात्रों को बेहतर सुविधाएं नहीं दे पा रहा है और अब बालिकाओं के लिए अलग कैंपस बनाने की बात कह रहा है। विश्व विद्यालय अगर बालिकाओं के लिए कैंपस खोलना चाह रहा है तो किसी अन्य क्षेत्र में कैंपस बनाए, उन्हें कोई आपत्ति नहीं है।