टिहरी के इस गांव में बूंद-बूंद को तरसे लोग! प्यास बुझाने के लिए मीलों का सफर करना पड़ता है तय
धनोल्टी के थौलधार विकासखंड के ढरोगी गांव में पानी की किल्लत से लोग परेशान हैं। गांव के लोगों को मीलों दूर हैंडपंप से पानी लाना पड़ रहा है।
ढरोगी गांव में करीब ढाई सौ से ज्यादा परिवार रहते हैं। ग्रामीणों को हर दिन पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा ह। गांव के ग्राम प्रधान मुकेश रतूड़ी के मुताबिक, करीब 18 साल पहले ग्राम कोशल के साथ 8 किलोमीटर लंबी पेयजल योजना बनी थी। पेयजल योजना से ढरोगी गांव तक शुरू से ही ग्रामीणों के लिए पर्याप्त पानी की व्यवस्था नहीं हो पाई। उन्होंने बताया कि इस संबंध में गांव के लोगों ने अधिकारियों जानकारी दी। लेकिन गांव में हालात वैसे ही बने हुए हैं।
गांव वालों की मांग पर चार साल पहले गांव से दूर छाम-मैण्डखाल मोटर मार्ग पर हैंडपंप लगाया गया था। लेकिन अब ये हैंडपंप साथ छोड़ रहा है। यहां से बड़ी संख्या में लोग ले जाते हैं। ऐसे में ज्यादा इस्तेमाल होने से ये अक्सर खराब हो जाता है। लोगों का कहना है कि वे लंबे समय से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं, लेकिन उनकी कोई सुनने वाला नहीं है।