पिथौरागढ़: 7 साल की मासूम को निवाला बनाने वाला गुलदार आदमखोर घोषित, बच्ची के परिजनों को मिला मुआवजा
पिथौरागढ़ के बेरीनाग के भट्टी गांव में 7 साल की मासूम को मौत के घाट उतारने वाले गुलदार को वन विभाग ने आदमखोर घोषित कर दिया है
इसके साथ ही वन विभाग ने बच्ची के परिजनों को 50 हजार रुपये की राशि फौरी तौर पर राहत के लिए दी है। गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम ने गांव में एक पिंजरा भी लगा दिया है। आदमखोर को जल्दी ही पकड़ने की बात कही है। एसडीओ ने कहा कि गुलदार को उनकी टीम पहले पकड़ने की कोशिश करेगी। अगर गुलदार नहीं पकड़ा गया तो उसे मारने के लिए कदम उठाया जाएगा।
गौतलब है कि बुधवार को देर शाम को गुलदार ने बच्ची को मौत के घाट उतार दिया था। इस बात की सूचना ग्रामीणों ने उसी समय वन विभाग को दी थी, लेकिन डीडीहाट में तैनात एसडीओ घटना के 18 घंटे के बाद पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे। ऐस में आक्रोशित ग्रामीणों ने देरी से आने पर एसडीओ का घेराव भी किया था।
मृतक बच्ची के पिता भगत राम मेहतन मजूदरी कर अपने बच्चों को पालन पोषण करते हैं। उनके पास रहने के लिए पक्का मकान तक नहीं है। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही विधायक मीना गंगोला भी बच्ची के घर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया।