पिथौरागढ़: विधायक मीना गंगोला ने किया सड़क का उद्घाटन, सड़क सुविधाओं को और बेहतर बनाने का किया वादा
पिथौरागढ़ के बेरीनाग के चौड़मन्या दौला उप्रेती मोटर मार्ग स्टेज-2 का उद्घाटन विधायक मीना गंगोला ने किया।
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत इसका निर्माण किया गया है। उद्घाटन के मौके पर विधायक ने कहा कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए काम करने के आदेश विभागीय अधिकारियों को दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मैंने खुद समय-समय पर सड़क का निरीक्षण किया। विधायक ने कहा कि आने वाले सालों इलाके के हर गांव को सड़क सुविधा से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा का कोई भी गांव सड़क से वंचित नहीं रहेगा।
विधायक मीना गंगोला ने कहा कि दौला नगौर, चौड़मन्या, आमहाट उप्रेती, सिलकोट का भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना। साथ ही ग्रामीणों को सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।