उत्तराखंड पुलिस के हत्थे चढ़े नशे के सौदागर, 300 इंजेक्शन बरामद, ऐसे पहाड़ी युवकों को बना रहे थे नशे के आदि
उत्तराखंड के नैनीताल जिले में नशीली पदार्थों की तस्करी चरम पर है। पुलिस द्वारा इसे रोकने के लिए अभियान भी चलाया जाता है।
इसी कड़ी में हल्द्वानी शहर के लालकुआं कोतवाली पुलिस ने तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने नशे के कारोबार करने वाले दो कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया है।
इसके अलावा पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन सौ नशीले इंजेक्शन भी बरामद किये हैं। जिसके बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजय बृजलाल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बिन्दुखत्ता पुलिस चौकी अंतर्गत दो युवकों को रोककर तलाशी ली गई।
पुलिस के मुताबिक इस दौरान उनके पास से दो अलग-अलग बैग में 150-150 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन के डिब्बे बरामद किए गए। पूछताछ में युवकों ने बताया कि प्रतिबंधित नशे के इंजेक्शन को बहेड़ी से ला रहे हैं और लाल कुआं में सप्लाई दी जानी थी।
लेकिन जब पुलिस ने कागज दिखाने की बात कही तो वो घबरा गए, वहीं पूछताछ में उन्होंने अपना गुनाह कबूला। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।