उत्तराखंड: कोरोना की चपेट में आए रामनगर के BJP विधायक की तबीयत बिगड़ी, नोएडा किया गया रेफर
उत्तराखंड में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इस वायरस की गिरफ्त में अब लोग तेजी से आ रहे हैं। कोरोना अब राजनेताओं को भी चपेट में ले रहा है।
नैनीताल के रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट का भी नाम इस सूची में आ गया है। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद विधायक की तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें नोएडा के एक प्राइवेट अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।
आपको बता दें, रामनगर के क्षेत्रीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट की 11 सितंबर को कोरोना जांच की गई थी, जिसमें उनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, जिसमें विधायक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद विधायक कार्यालय के स्टाफ को भी जांच करने के साथ ही आइसोलेट किया गया था और विधायक को ढिकुली स्थित कोविड केयर सेंटर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आइसोलेट करने की कार्रवाई की थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देर शाम से विधायककी खांसी थमने का नाम नहीं ले रही थी और साथ ही विधायक डायबिटिक भी हैं, विधायक की सांस भी फूल रही थी। विधायक की तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें नोएडा के एक प्राइवेट अस्पताल में रेफर किया गया है।