उत्तराखंड: ट्यूशन पढ़ने गई 6ठीं क्लास की नाबालिग लड़की को शिक्षिका के पति ने बनाया हवस का शिकार
हल्द्वानी के काठगोदाम थाना इलाके में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिससे पूरे इलाके के लोगों में आक्रोश है।
6ठीं क्लास में पढ़ने वाली नाबालिग से शिक्षिका के पति ने रेप किया है। गौलापार के रहने वाले एक व्यक्ति ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाया है। शिकायत के मुताबिक, 6ठीं क्लास में पढ़ने वाली नाबालिग पड़ोस में शाम को हर रोज की तरह शिक्षिका से ट्यूशन पढ़ने गई थी। जब नाबालिग वहां पहुंची तो पता चला कि शिक्षिका अपने मायके गई है। घर पर शिक्षिका का पति मौजूद था। उसने बहला-फुसलाकर नाबालिग को घर पर रोक लिया। इस दौरान उनसे नाबालिग के साथ रेप किया।
घर पुंचने के बाद नाबालिग ने परिजनों से आपबीती सुनाई। इसके बाद नाबालिग के परिजन थाने पहुंचे और शिक्षिका के पति के खिलाफ केस दर्ज करवाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
एसओ नंदन सिंह रावत के मुताबिक, ये घटना 18 सितंबर की है। परिजनों की तहरीर पर 19 सितंबर को 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया। 20 सितंबर को पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। कोर्ट में पेशी के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है।