टिहरी में पहली बार दिखा दिन में उड़ने वाला दुर्लभ पतंगा, वैज्ञानिक भी हुए हैरान, जानें खासियत ?
उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में पहली बार दुर्लभ पतंगा दिखाई दी। इस पतंगा की खासियत ये है कि ये दिन में उड़ता है।
आपको बता दें, ये पतंगा टिहरी जिले के देवलसारी स्थित श्रीदेव सुमन तितली पार्क में देखा गया। बताया जा रहा है कि पार्क के चयाणा खड्ड में बड़ी संख्या में इस तरह के पतंगे देखे जा रहे हैं।
तितली ट्रस्ट के संजय सोंधी के मुताबिक यह पतंगा पहली बार गढ़वाल में देखा गया है। इससे पहले साल 1893 में नैनीताल में दिखाई दिया था।
आपको बता दें, इस इलाके में रात में उड़ने वाले पतंगे बहुतायत में हैं, मगर दिन में उड़ने वाला पतंगा यहां पहली बार दिखाई दिया है।