रुड़की: चेकिंग के दौरान एसपी साहब को ही पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया, कहा- दिखाओ कागजात!
रुड़की में ड्यूटी पर तैनात सीपीयू कर्मियों ने सिविल ड्रेस में कार में जा रहे एसपी देहात को ही पकड़ लिया और उनके कागजात चेक करने लगे।
गणेशपुर पुल चेकिंग के दौरान सीपीयू कर्मियों ने उनसे ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी की आरसी मांगी। एसपी देहात ने कागजात पुलिस कर्मियों को दिखा दिए। इसी दौरान एक सीपीयू कर्मी ने एसपी को पहचान लिया और सैल्यूट किया। इस दौरान दूसरे कर्मी डर गया कि पता नहीं एसपी साहब क्या करेंगे। लेकिन एसपी देहात ने सीपीयू कर्मियों की सतर्कता पर खुशी जाहिर की और उनकी पीठ थपथपाई। दरअसल एसपी देहात प्लनिंग के तहत रात को अपनी बेटी के साथ कार में राउंडअप पर सिविल ड्रेस में निकले थे। वह ये जानना चाह रहे थे कि सीपीयू कर्मी ठीक से ड्यूटी निभा रहे हैं या नहीं?
कोरोना काल में अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस कर्मी लगातार शहर में चेकिंग अभियान चला रहे हैं। इन व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए ही एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह सिविल ड्रेस में राउंडअप पर निकले थे। इस दौरान उन्होंने मुंह को कपड़े से छिपा रखा था। एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि चेकिंग व्यवस्था का जायजा लेने के लिए वह बेटी के साथ निकले थे।