चमोली से बेचैन करने वाली तस्वीर! बीमार को कंधे पर लादकर 8 किलोमीटर पैदल चले ग्रामीण, तब पहुंचे अस्पताल
उत्तराखंड में कोरोना काल के चलते सभी को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है।
लेकिन पहाड़ी जनपदों के लोगों की एक परेशानी स्वास्थ्य सुविधा और गांव में सही सड़के ना होना भी। जिसके कारण अगर कोई बीमार हो जाता है तो उसे कई किलो मीटर तक गांव के ही लोग लादके ले जाते हैं।
एक ऐसी ही तस्वीर चमोली जिले से सामने आई है। जहां पोखनी गांव सड़कें ना होने का खामियाजा गांव वालों को ही भुगतना पड़ रहा है। दरअसल, जिले में स्थित पोखनी गांव के एक व्यक्ति के अचानक सीने में तेज दर्द उठा।
पास में अस्पताल और सड़कें ना होने के कारण ग्रामीणों ने बीमार को आठ किलोमीटर डोली के सहारे कंधे पर उठाकर सड़क तक पहुंचाया। जिसके बाद एंबुलेंस के जरिये बीमार को विवेकानंद अस्पताल पीपलकोटी पहुंचाया गया। जानकारी के मुताबिक वहां उसका इलाज चल रहा है।
वहीं ग्राम प्रधान संदीप सिंह भंडारी ने बताया कि गांव तक न ही सड़क है, न ही स्वास्थ्य सुविधा। जिसके कारण ग्रामीणों को परेशानियों का आए दिन सामना करना पड़ता है।