चमोली: जंगलों में हो रहा चीड़ का अवैध पातन, कुंभकर्णीय नींद सो रहा वन विभाग!
चमोली के थराली में में लगातार पेड़ों के काटे जाने के मामले सामने आ रहे हैं। लेकिन वन विभाग द्वारा इसके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है।
आपको बता दें, बदरीनाथ वन प्रभाग गोपेश्वर के प्रभागीय वन अधिकारी आशुतोष सिंह को सूचना मिली है कि थराली विकासखंड के तलवाड़ी स्टेट कई हरे भरे पेड़ों को काटा गया है। जिसके बाद वे वहां टीम के साथ निरीक्षण करने पहुंचे।
वहीं ग्रामिणों का कहना है कि इन पेड़ों की चोरी को छुपाने के लिए जंगल में जानबूझकर आग लगाई गई है। हैरानी की बात तो ये है कि इन पेड़ों के कटे होने की जानकारी वन विभाग को नहीं थी। लेकिन फिर भी विभाग कुंभकर्णीय नींद सोया हुआ है।