Bageshwarउत्तराखंड

बागेश्वर: ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना पड़ेगा भारी, एसपी ने दिए सख्त कार्रवाई के आदेश

उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश जारी हो गए हैं।

जानकारी के मुताबिक एसपी रचिता जुयाल ने कहा है कि ओवरलोडिंग, ओवरस्पीड के साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने मासिक अपराध गोष्ठी में अधिकारियों को थानों में लंबित विवेचनाओं, शिकायतों का तत्परता से निस्तारण करने को भी कहा।

इतना ही नहीं एसपी रचिता जुयाल ने कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सावधानी बरतने और चौकी, थाना परिसरों को सैनिटाइज करने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क ना लगाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की बात कही है।

इसके अलावा एसपी ने कोरोना काल में मास्क बनाकर पुलिस कर्मियों और लोगों को बांटने के लिए कांडा थाने में कार्यरत कांस्टेबल देवेंद्र सैनी की पत्नी मधु सैनी को प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया।

इसके अलावा अगस्त में बेहतर कार्य के लिए कपकोट थाने के मुख्य आरक्षी केशर सिंह, कांस्टेबल शंकर सिंह, बैजनाथ थाने के कांस्टेबल राजेश भट्ट, अग्निशमन कर्मी रवींद्र चंद्र, फायर स्टेशन के चालक जगदीश सिंह को सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *