उत्तरखंड के पौड़ी जिले में हेमवंती नंदन गढ़वाल विवि के बिड़ला परिसर के छात्रसंघ अध्य्क्ष अंकित रावत के नेतृत्व में कुलसचिव कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि कुलसचिव सहित कुलपति गढ़वाल विवि छात्रों की समस्याओं को नहीं सुन रहे हैं और कोरोना का बहाना बताकर दूर भाग रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आगामी सोमवार को विवि के कुलपति नहीं मिलेंगे तो वो भूख हड़ताल करेंगे।
आपको बता दें, विश्वविद्यालय के छात्रों की मांग है कि आईडी कार्ड बनाते हुए विवि का पुस्तकालय खोलना जाए। ताकी छात्र अपने पढ़ने के लिए पुस्तकें ले सकें।
