Tehri Garhwalउत्तराखंड

टिहरी: RTO विभाग की लापरवाही के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला-बोल

टिहरी गढ़वाल में आरटीओ दफ्तर पर कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इनका आरोप है कि विभाग धीमी गति से लाइसेंस बना रहा है।

कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान परिवहन विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उनका आरोप है कि विभाग के अधिकारी काम नहीं कर रहे हैं। लाइसेंस धीमी गति से बनने की वजह से यहां दूर दराज क्षेत्रों से आने वाले ग्रामीण परेशान हो रहे हैं। आरोप है कि परिवहन विभाग में एक दिन में 2 से 4 ही लर्निंग लाइसेंस और 5 से 20 पुराने लाइसेंस ही बन रहा है। वहीं, लाइसेंस बनवाने लोगों की संख्या अधिक है।

आरोप है कि आरटीओ दफ्तर में लाइसेंस बनवाने आने वाले लोग कई दिनों तक होटलों में रहकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। यहां लाइसेंस बनवाने आने वाले युवाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

कांग्रेसियों ने इस संबंध में एआरटीओ दफ्तर में ज्ञापन सौंपा और मांग की कि लाइसेंस तेजी से बनाए जाएं ताकि यहां आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना न पड़े। इनका कहना है कि लोग पहले ही कोरोना की मार झेल रहे हैं। ऊपर से यहां इंतजार कराकर परिवहन विभाग उन्हें और खतरे में डाल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *